बिहार STF को बड़ी सफलता मिली,हत्या की योजना बना रहा था पटना जिला का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।



पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा पटना जिला का अपराधी मो० राजा पे० मो० हैदर सा० लालाटोली मोड़ सदर गली थाना खाजेकला जिला पटना को खाजेकला थाना कांड संख्या 35/23 दिनांक 23.01.2023 धारा 302/120बी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (1) (आर) (एस)/3 (2) (वी ए) एस०सी०/एस०टी० एक्ट में पटना जंक्शन से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उक्त अपराधी बेउर जेल में काराधीन अपने भाई मो० दानिश उर्फ फ्रैक्चर उर्फ शालू के कहने पर खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित सोनार टोली मोड़ के रहने वाले किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहा था। एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त की गिरफ्तार किया गया एवं हत्या की घटना को रोका गया।।

  

Related Articles

Post a comment