1.jpg)

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली दो जिले के (टॉप-10) 50 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jan-2024
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा
जहानाबाद जिला का कुख्यात वांछित एवं 50,000/- रूपये का ईनामी (टॉप-10) अपराधकर्मी
केशव कुमार, पे०-सुधीर कुमार सिंह, सा० - दरियापुर, थाना- घोसी, जिला - जहानाबाद के घोसी
थाना कांड सं0- 506 / 23, दिनांक- 02.08.2023, धारा-392 भा०द०वि० में छत्तीसगढ़ राज्य के
रायपुर जिला के उरला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी पर पटना एवं जहानाबाद जिला में लूट
सहित कई कांड दर्ज हैं।

Post a comment