

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली पटना जिला का कुख्यात अपराधी जिम्मी कुमार एवं उसके सहयोगी अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2025
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा पटना जिला का कुख्यात वांछित अपराधी जिम्मी कुमार पे० राजू प्रसाद सा० दर्जी टोला थाना पीरबहोर जिला पटना को पीरबहोर थाना कांड संख्या 95/24 धारा 364 (ए) / 34 भा०द०वि० में एवं इसके सहयोगी अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ नट्टा पे० स्व० रामनाथ यादव सा० तुम्हरार शिवम पेट्रोल पम्प के सामने थाना अगमकुआं जिला पटना को अगमकुआं (कुम्हरार पार्क) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अगमकुआं थाना कांड संख्या 300/25 दिनांक 09.04.24 धारा 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
बरामदगीः-
1. पिस्टल-01
2. मैगजिन-01
3. बाइक-01
4. मोबाईल-02
उल्लेखनीय है कि अपराधी जिम्मी कुमार के विरूद्ध पीरबहोर एवं अगमकुआं थाना रंगदारी, हत्या, अपहरण एवं लूट के 12 कांड दर्ज है।

Post a comment