

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले के 25 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Apr-2025
- Views
सिवान जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी एवं (टॉप-10) फिरार अपराधी चन्दन राजभर गिरफ्तार
पटना :-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा सिवान जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी एवं (टॉप-10) फिरार अपराधी चन्दन राजभर पे० रामइक़बाल राजभर सा० बलुआ थाना० बनकट्टा जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) को मैरवा (सिवान) थाना कांड संख्या 204/22 दिनांक 21.05.22 धारा 379 भा०द०वि० में मैरवा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
• उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध सिवान जिला के मैरवा एवं नगर थाना में पुलिस अभिरक्षा से फरार सहित चोरी के कई कांड दर्ज है।

Post a comment