

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली,पटना,बक्सर,भोजपुर, आसपास जिले में बालू माफिया कुख्यात वांछित अंतर्राज्यीय अपराधकर्मी एवं दो लाख का ईनामी रंजीत चौधरी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Sep-2024
- Views
बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से किया गया गिरफ्तार।भोजपुर,पटना एवं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला के करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में रहा है संलिप्त।आज दिनांक 07.09.2024 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लाख का इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी एवं रंगदार तथा बालू माफिया रंजीत चौधरी, पे० स्व० रामाधार चौधरी सा० बेलाउर थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर को उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।उक्त अपराधी पर भोजपुर, पटना एवं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूमि जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला के करीब 27 गंभीर कांड दर्ज है। इसके विरूद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दो लाख रूपये का इनाम घोषित किया।पटना एवं भोजपुर जिला के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 06.11.23 को पटना जिला के रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गॉव के रहने वाले बालू ठेकेदार देवराज की हत्या करने में शामिल रहा है। इस संबंध में रानीतालाब (पटना) थाना कांड संख्या 382 / 23 दिनांक 06.11.23 धारा 302/34/120बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है ।
• उक्त अपराधकर्मी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 21.10.23 को भोजपुर जिला में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बक्सर जिला के औद्योगिक थानान्तर्गत अर्जुनपुर गाँव के रहने वाले राकेश कुमार नामक युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था ।
• उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.02.24 को उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आरा कोर्ट के गेट पर कांड के गवाह गोपाल चौधरी सा० बेलाउर थाना उदवंतनगर की गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में नवादा थाना कांड संख्या 162 / 24 दिनांक 29.02.24 धारा 341/342/307 / 120बी / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है । कुख्यात अपराधी से पूछताछ जारी है।उक्त अपराधी पटना, भोजपुर तथा बक्सर जिला एवं आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक फैलाना चाहता था।कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।।

Post a comment