

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली सारण जिला का टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधी होरिल यादव उर्फ मूसा गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2025
- Views
पटनाबिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा सारण जिला का टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधी होरिल यादव उर्फ मूसा पे० सुरेंद्र राय, सा० रायपुर बिन्दगांवा, थाना डोरीगंज, जिला सारण को डोरीगंज थाना कांड सं0 75/24, दिनांक 28.03.2024, धारा 302/34 भा.द.वि. में डोरीगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है उक्त अपराधी के विरूद्ध सारण जिला के डोरीगंज थाना में हत्या एवं लूट के कई कांड दर्ज है।

Post a comment