

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जहानाबाद जिला का टॉप-10 एवं वांछित अपराधी करण सहनी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2025
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा जहानाबाद जिला का टॉप-10 एवं वांछित अपराधी करण सहनी पे० उमेश सहनी ग्राम मल्हा टोली थाना टेहटा जिला जहानाबाद को मखदुमपूर थाना कांड संख्या 342/24 दिनांक 10.07.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० में टेहटा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।।

Post a comment