बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले के (टॉप-10)50 हजार ईनामी कुख्यात नक्सली मध्य प्रदेश से गिरफ्तार।।


पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा जहानाबाद जिला का पच्चास हजार का ईनामी एवं कुख्यात वांछित नक्सली (टॉप-10) कमलेश शर्मा पिता स्व सिधेश्वर शर्मा ग्राम केवला थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद को हुलासगंज थाना कांड सं0 126 / 23 दिनांक 16.07.23 धारा 302 / 120बी / 34

भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में मध्य प्रदेश (भोपाल) थाना रातीबड़ क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त नक्सली के विरूद्ध जहानाबाद और गया जिला के विभिन्न थानों में हत्या, एवं रंगदारी, सहित कई कांड दर्ज है। ये कुख्यात नक्सली प्रद्युमन शर्मा (जहानाबाद) के सहयोगी और गया, जहानाबाद कमाण्डर रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment