बिहार STF को बड़ी सफलता मिली लखीसराय जिला का वांछित नक्सली अजीत कुमार दास गिरफ्तार।।



पटना बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा लखीसराय जिला का वांछित नक्सली अजीत कुमार दास पे० स्व० भदई दास सा० बरियारपुर थाना पीरीबाजार जिला लखीसराय को पीरीबाजार थाना कांड संख्या 108/17 दिनांक 14.11.17 धारा 387 भा०द०वि० एवं 10/13/16 यू०ए०पी० एक्ट में पीरिबाजार थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।


• उक्त नक्सली के विरूद्ध लखीसराय जिला के पीरिबाजार थाना में नक्सल कांड सहित रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment