

बिहार STF को मिली बड़ी सफलता 5 लाख इनामी बिहार में 40 से अधिक नक्सल काण्डों का वांछित कुख्यात नक्सली गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-May-2023
- Views
पटना से दीपक कुमार की रिपोर्ट
बिहार में 40 से अधिक नक्सल काण्डों का वांछित एवं बिहार
सरकार का 5,00000 /- ( पांच लाख) का इनामी माओवादी रामबाबु राम
उर्फ राजन (रिजनल कमेटी सदस्य ) एवं उसके दस्ता का जोनल कमांडर
रामबाबु पासवान उर्फ धीरज को बिहार एस०टी०एफ० के द्वारा गंडक
दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । उक्त नक्सली वर्ष 2019 मे
चकरबंधा मे कोबरा के एक एस०आई० की हत्या में वांछित अभियुक्त है।।
कुख्यात एवं 5,00,000/- ( पाँच लाख ) रूपये का घोषित इनामी नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन दस्ता का जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज जी, बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा
गिरफ्तार:-
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा उत्तर बिहार पश्चिमी
जोनल कमिटी का सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल जी पे०-नारायण राम,
सा० - कृष्णानगर टोला बंजरिया, (कौड़िया), पो0+ थाना- मधुबन, जिला- पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी )
को उसके दस्ता का जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज जी, पे०-योगेन्द्र पासवान
सा० - तरियानी छपरा, थाना- तरियानी, जिला-शिवहर को सारण जिलार्न्तगत गंडक नदी के
दियारा क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है।
=
रामबाबू राम उर्फ राजन वर्ष 2001 से लगातार फरार चल रहा था, तथा बिहार सरकार द्वारा वर्ष
2013 से 5,00,000/- (पाँच लाख रूपये का घोषित इनामी नक्सली है।
नक्सली रामबाबू राम उर्फ
राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल जी पे०-नारायण राम, सा० - कृष्णानगर
टोला बंजरिया, (कौड़िया), पो० + थाना - मधुबन, जिला - पुर्वी चम्पारण (मोतिहारी) द्वारा कारित किये
महत्वपूर्ण एवं सनसनीखेज घटनाओं की विवरणी:-
01. मधुबन (मोतिहारी) थाना कांड सं0-87/05, 88/05, 89/05, 90/05, 91/05, दि०-23.06.05
एवं कांड सं0-92/05, दि०-24.06.05 जो मोतिहारी जिलार्न्तगत मधुबन ब्लॉक, मधुबन थाना एवं
मधुबन एस०बी०आइ० बैंक पर हमला करने तथा बैंक गार्ड रूप नारायण सिंह की हत्या करने के
संबंध में दर्ज है।
02.
देवरिया (मुजफ्फरपुर ) थाना कांड सं0-90 / 13 दिनांक 25.07.13 जो मुजफ्फरपुर जिला के
देवरिया थानान्तर्गत विशुनपुर सरैया चौक अवस्थित विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह की हत्या करने
के संबंध में दर्ज है।
03.
बाल्मिकिनगर ( बगहा) थाना कांड सं0-64/18, दिनांक
मलकौली पंचायत के भूतपूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह के घर
के संबंध में दर्ज है।
12.08.18 जो बगहा जिलान्तर्गत
हमला कर उनकी हत्या करने
04.
लुटुआ (गया) थाना कांड सं0-01 / 19, दिनांक 15.02.19 जो गया जिला के लुटुआ थाना क्षेत्र में
पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें कोबरा के एक अवर निरीक्षक की
मृत्यु हो गयी थी के संबंध में दर्ज है।
05. लौकरिया (बगहा) थाना कांड सं0-48 / 20, दिनांक 10.07.20 जो बगहा जिला के लौकरिया थाना
क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ से संबंधित है, जिसमें इनके चार सदस्य मारे गये थे।
06.
लुटुआ (गया) थाना कांड सं0-05 / 22, दिनांक 13.07.22 जो गया जिला के लुटुआ थाना क्षेत्र में
सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के उपरांत ए0के0-47 राईफल एवं 250 चक्र जिन्दा कारतूस
बरामद की गई थी से संबंधित है।
इसके अतिरिक्त ये अपराध के मुख्य शीर्षों एवं नक्सली घटनाओं के 30 कांडों में
वाछिंत हैं।
नक्सली रामबाबू पासवान उर्फ धीरज जी द्वारा कारित किये महत्वपूर्ण एवं सनसनीखेज घटनाओं
की विवरणी:-
01.
देवरिया (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं०-90 / 13 दिनांक 25.07.13 जो मुजफ्फरपुर जिला के
देवरिया थानान्तर्गत विशुनपुर सरैया चौक अवस्थित विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह की हत्या से
संबंधित है।
02.
बाल्मिकिनगर ( बगहा) थाना कांड सं0-64/ 18, दिनांक 12.08.18 जो बगहा जिलान्तर्गत
मलकौली पंचायत के भूतपूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह के घर पर हमला कर उनकी हत्या करने
के संबंध में दर्ज है।
इसके अतिरिक्त ये अपराध के मुख्य शीर्षों एवं नक्सली घटनाओं के 22 कांडों में
वाछिंत हैं।
बरामदगी:- 02 (दो) ए0के0-47 राईफल एवं भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है ।।

Post a comment