

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले के (टॉप-10) 3 लाख ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Feb-2024
- Views
बिहार एस. टी. एफ. की विशेष टीम के द्वारा वैशाली जिला का तीन लाख का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10 )दिलीप कुमार सिंह उर्फ छोटु पे० नागेन्द्र सिंह सा० बनघाड़ा थाना राजापाकड़ जिला वैशाली को हाजीपुर नगर थाना कांड सं० 606 / 10 धारा 224 / 225 / 323 / 353 / 34 भा0द0वि0 में पटना जिला के रूपसपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी वैशाली जिला के पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त है। इसके विरूद्ध वैशाली, पटना एवं नालंदा जिला के विभिन्न थानों में अपहरण, एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

Post a comment