.jpg)

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले के एक लाख ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2023
- Views
बिहार एस. टी. एफ. के विशेष टीम के द्वारा गया जिला का एक लाख रूपये का ईनामी एवं कुख्यात वॉछित अपराधी बैजनाथ भुईया पे० चरित्र
भुईया सा० मोहब्बतपुर थाना शेरघाटी जिला गया को शेरघाटी (गया) थाना कांड संख्या
454 / 20, दिनांक- 09.09.2020 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ
गया जिला के इमामागंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्तौल - 01
2. जिंदा कारतूस - 02
उल्लेखनीय है कि उक्त ईनामी अपराधी गया जिला के शेरघाटी थाना
कांड संख्या 729/22 दिनांक 15.08.22, धारा 224 / 225 भा0द0वि0 के पुलिस अभिरक्षा
से फरार अभियुक्त है। इसके विरूद्ध गया जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट सहित
कई कांड दर्ज है।।

Post a comment