

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली सिवान जिला के (टॉप-10) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Sep-2023
- Views
पटना:- बिहार एस०टी०एफ० के विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला का कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) विशाल सिंह, पे० कमल सिंह, सा०
जसौली- पकौली मौजे, थाना-पचरुखी जिला सिवान को जामो बाजार (सिवान) थाना कांड
संख्या 34 / 23 दिनांक 02.03.23 धारा 392 भा0द0वि0 में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ सिवान
जिला के जामो बाजार थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी :-
1. देसी पिस्टल - 01
2. जिंदा कारतूस - 05
उल्लेखनीय हैं कि इसके विरूद्ध सिवान जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं
डकैती सहित कई काण्ड दर्ज हैं।

Post a comment