बिहार STF को बड़ी सफलता मिली पटना जिले के (टॉप 10) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।




पटना जिला का टॉप 10 एवं कुख्यात अपराधी अनिल यादव उर्फ अनिल राय गिरफ्तार


पटना:-बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा पटना जिला का टॉप 10 एवं कुख्यात अपराधी अनिल यादव उर्फ अनिल राय पे० रामनाथ राय सा० घाघा गली थाना चौक जिला पटना को चौक थाना कांड संख्या-358/24 दिनांक 25.07.2024 धारा 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट में पटना जंक्शन से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी द्वारा दिनांक 25.07.2024 को चौक थाना अन्तर्गत वर्चस्व की लड़ाई में पेशेवर अपराधी जयकांत राय पर गोलीबारी की गई थी।उक्त अपराधी चौक थाना अन्तर्गत वर्ष 2020 में हुए राजू उर्फ गजनी हत्याकांड एवं वर्ष 2022 में हुए अभिषेक हत्याकांड जैसे गंभीर घटनाओं में संलिप्त है।उक्त अपराधी के विरूद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 23 कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment