

बिहार STF ने जिला पुलिस के सहयोग से मिनिगन फैक्ट्री का उद्भेदन एक तस्कर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Jul-2023
- Views
पटना:-बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा
खगड़िया जिला पुलिस के सहयोग से खगड़िया जिला के मानसी थानान्तर्गत ग्राम फांगो में
छापामारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जिसमे एक हथियार तस्कर
मो0 तनवीर पे० मो0 मोसीम सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर को अवैध
हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया गया ।
बरामद सामानों की विवरणी :-
1. 7.65 एम. एम का पिस्टल - 18 पीस
2. 7.65 एम. एम की मैगजीन - 40 पीस
3. देसी पिस्तौल - 02 पीस
4. 315 बोर का जिंदा गोली - 02 पीस
5. ग्राइंडर मशीन-01 पीस
6. वेल्डिंग मशीन - 01 पीस एवं अन्य हथियार बनाने वाला उपकरण ।वही एसटीएफ और जिले की पुलिस ने अपराधी इतिहास खंगाल रही है।।

Post a comment