बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता , 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रोहित यादव गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मधुबनी जिले के ₹50000 का इनामी एवं कुख्यात अपराधी कर्मी रोहित यादव... पे०-सहदेव यादव... सा० - रॉटी मोहनपुर... थाना- राजनगर... जिला- मधुबनी को कोलकाता (प० बंगाल) जिले के तोपसिया थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है.... बताया जा रहा है कि रोहित यादव के पास से 10 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है..... उल्लेखनीय है की अपराधी रोहित यादव एवं इसके सहयोगी अपराधियों द्वारा

दिनांक - 18.01.2023 को मधुबनी जिला के पंडौल थानान्तर्गत मोहनपुर गांव के निवासी दीपक कुमार की हत्या कर दी गई थी.... इसके विरूद्ध मधुबनी जिले के विभन्न थानों में हत्या... लूट... डकैती एवं रंगदारी के कई कांड दर्ज है.........

  

Related Articles

Post a comment