

बिहार STF ने जिला पुलिस के सहयोग से खगड़िया जिला के कुख्यात ( टॉप 10) अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Sep-2023
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० के विशेष
टीम के द्वारा खगडिया जिला पुलिस के सहयोग से खगडिया जिला का
कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) मोहन यादव, पे० हाफो यादव, सा०
सैदपुर, थाना मानसी, जिला खगडिया को खगडिया जिला के मुफ्फसिल
थानान्तर्गत माधार दियारा क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के
साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी
1. देशी पिस्तौल
2. जिंदा गोली
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध खगडिया जिला के
मानसी थाना में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।।

Post a comment