बिहार STF ने जिला पुलिस के सहयोग से पूर्णिया जिले के (टॉप-10) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।


पटना:-बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम द्वारा पूर्णिया जिला पुलिस के सहयोग से पुर्णिया जिला का कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप10) संतोष कुमार सिंह, पे० सुरेश सिंह, सा० लोहापुल, थाना के नगर(मारंगा), जिला पूर्णिया को के नगर (मारंगा ) थाना कांड सं0 525 / 23 दिनांक 11.09.2023 धारा341/342/323/307/364/34/120 10 भा0द0वि0 एवं 3 (1) (r) (s) /3 ( 2 ) (v)एस०सी० / एस0टी0 एक्ट में के. नगर (मारंगा) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध पूर्णिया एवं कटिहार जिला के

विभिन्न थानों में हत्या एवं लूट सहित कई कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment