1.jpg)

बिहार STF ने जिला पुलिस के सहयोग से AIMIM के नेता का हत्या करने वाला जिले के (टॉप 10) दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Dec-2023
- Views
पटना:-बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला पुलिस के सहयोग से सिवान जिला का दो कुख्यात वांछित अपराधकर्मी (टॉप-10 ) (1) रोहित यादव पे० स्व० कमलेश यादव सा0 इजरा थाना एम. एच. नगर जिला सिवान एवं ( 2 ) राजन मिश्रा पे० उदय नाथ मिश्रा सा० कस्मौत
थाना असॉव जिला सिवान को सिवान नगर थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयाश्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में सिवान नगर थाना कांड सं0-658 / 23 दिनांक 25.12.23 धारा u/s 25 ( 1 - बी ए / 26 आर्म्स एक्ट एवं
8/20(b)(ii)B NDPS Act. दर्ज किया गया ।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्टल - 02
2. जिंदा कारतूस - 06
3. चरस - 1 कि.ग्रा.
इन दोनों अपराधकर्मियों के द्वारा सिवान नगर थानान्तर्गत AllAM के
नेता आरिफ जमाल की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों के द्वारा सिवान ग्लास हाउस के मालिक धन्नु के घर पर भी रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी, इन दोनों अपराधकर्मियों के द्वारा जमीन कारोबारियों से कमिशन लेने एवं
नहीं देने पर फायरिंग करने की घटना की जाती रही है।उल्लेखनीय है कि उक्त अपरधकर्मियों के विरूद्ध सिवान जिला के विभिन्न
थानों में रंगदारी, हत्या, एवं लूट, सहित कई कांड दर्ज है।।

Post a comment