.jpg)

बिहार STF ने रोहतास पुलिस के सहयोग से जिले के (टॉप 10) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Dec-2023
- Views
।
पटना:-बिहार एस. टी. एफ. की विशेष टीम एवं रोहतास
जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में रोहतास जिला का टॉप-10 अपराधी धनजी
पासी उर्फ धनवा पासी पे० स्व० रामचन्द्र पासी सा० तेन्दुआ थाना दारिगॉव जिला
रोहतास को छापामारी कर मलियाबाग (दावथ थाना क्षेत्र) से गिरफ्तार किया गया
था। उक्त अपराधी के बयान के आधार पर दिनांक 25.12.23 को ग्राम रंगपुर थाना
दरिगॉव में छापामारी कर उसके अन्य सहयोगियों (1) मुन्नी लाल उर्फ नन्दजी पे०
ओम प्रकाश बिन्द (2) लवकुश कुमार पे० गौरी बिन्द (3) सुरज कुमार पे० नथुनी
बिन्द तीनों सा० रंगपुर थाना दरिगॉव जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया एवं
उनके पास से एक अवैध आग्नेयास्त्र एवं खोखा बरामद किया गया ।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्तौल - 01
2. खोखा - 03

Post a comment