

बिहार यातायात ADG सुधांशु कुमार,SSP अवकाश कुमार, ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर परिवार की खुशियों का पूरा ख्याल रखे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jan-2025
- Views
पटना:-सड़क सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस लगातार मुहिम चला रही है इसी कड़ी में फिर से एक बार पटना यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया बीते 11 जनवरी से आयोजित इस जागरूकता अभियान का आज अंतिम दिन है।जिसमे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक समेत अन्य प्रकार का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं 17 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम चरण में बाइक पर सवार होकर पटना यातायात पुलिस सहित बाइकर्स राजधानी के सड़कों पर निकले और गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है।वहीं इस मौके पर बिहार यातायात अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार, पटना SSP अवकाश कुमार ने लोगों से अपील किया है कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट और नियमों का पालन कर परिवार की खुशियों का पूरा ख्याल रखे आपके घर वापसी का इंतजार परिवार के सदस्यों को रहता है । वही नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सके । पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि परिजन अपने बच्चे को यातायात नियमों और गाड़ी देने से पहले उसे सड़क सुरक्षा के बारे में जरूर बताए।।

Post a comment