

नक्सली मुक्त होगा बिहार 2025 तक:-ADG STF अमृत राज
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2024
- Views
बिहार पुलिस मुख्यालय में STF एडीजी अमृत राज ने किया प्रेस वार्ता ..गिनाई stf की उपलब्धियां..एडीजी एसटीएफ ने बताया कि उत्तर बिहार को नक्सल मुक्त कर दिया गया है नए वर्ष में जो बचा हुआ नक्सल जिला है उसे भी नक्सल मुक्त किया जाएगा ..बिहार में लखीसराय ,मुंगेर, कैमूर,जमुई,औरंगाबाद कुल 8 जिला अभी नक्सल प्रभावी क्षेत्र है ..एसटीएफ के द्वारा लगातार कर कार्रवाई की जा रही है ..कई लोग मुख्य धारा से भी जुड़ रहे है ..बिहार झारखंड के सीमा वर्ती क्षेत्र में नक्सली है आने वाले वर्ष 2025 में STF एडीजी ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि नक्सल मुक्त हो बिहार

Post a comment