बिहार स्वर कोकिला शारदा सिन्हा इस दुनिया को अलविदा कह दिया,CM नीतीश कुमार आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दिए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Nov-2024
- Views
बिहार स्वर कोकिला शारदा सिन्हा इस दुनिया को अलविदा कह दिया, बिहार की कोयल कही जाने वाली शारदा सिन्हा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी और बीती रात उन्होंने पूरे दुनिया को अलविदा कह दिया । इस वक्त बिहार में छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और कहते हैं कि छठ पूजा के लगभग गीत शारदा सिन्हा के ही मधुर आवाज में गया गया है । अपने आखिरी वक्त में भी शारदा सिन्हा ने छठ मां का ही गीत को गुनगुनाते गुनगुनाते बिहार के लोगों को अलविदा कह गई । आज सुबह शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास राजेंद्र नगर पहुंच जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, नीतीश कुमार के साथ भाजपा के कद्दावर नेता अश्वनी चौबे, विजय कुमार चौधरी सहित कई गणयमाण्य लोग मौजूद थे। वही मौके पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के नेता अश्वनी चौबे ने कहा कि बिहार के लिए यह एक अभूतपूर्व क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि छठ माई के लगभग गीत शारदा सिन्हा के आवाज में ही गया गया था। और अपने अंतिम क्षण में भी शारदा सिन्हा ने छठ मां के लिए एक गीत लिखा और दुनिया को वह गीत देते हुए खुद को दुनिया से अलविदा कह दिया , अपने भावुक लफ्जों में अश्वनी चौबे ने कहा कि यह पूरे बिहार की एक बड़ी छती है और इसे शायद ही पूरा किया जा सकता है।
Post a comment