

बिहार के ट्रैफिक ADG सुधांशु कुमार का फरमान जितनी बार कैमरे की जद में आएंगे उतनी बार कटेगा चालान।।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2023
- Views
पटना :- अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं तो जितनी बार कैमरे की जद में आएंगे उतना का आपको ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा जितना चालान भेजा जाएगा उतना तो जुर्माना देना होगा ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि अगर पटना में बिना हेलमेट के कहीं जा रहे हैं और 4 स्थानों पर लगे कैमरे ने आपका और आपकी बाइक का फोटो कैप्चर की है तो आपको 4000 जमा करना होगा 3 माह के अंदर जमा करनी होगी नहीं करने पर आपको बाइक का परमिट नहीं बनेगा बाइक बेचने पर इस में दिक्कत होगी एनओसी नहीं मिलेगा वही पटना के डीटीओ श्री प्रकाश ने कहा कि यह गलत बात है बिना हेलमेट के 1 दिन में एक ही बार चालान काटना चाहिए ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार मंगलवार को पटना पुलिस कार्यालय परिसर में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर यानी आईसीसीसी भवन में राजधानी में लगे कैमरे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ऑनलाइन चालान भेजे जाने के बारे में जानकारी दे रहे थे उन्होंने साफ कहा कि 1 दिन में कितनी बार बिना हेलमेट के बाइक चलाते कैमरे में पकड़े जाएंगे उतनी बार फाइन लगेगा यह मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान है वहीं ट्रैफिक एडीजी ने कहा कि पटना और मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है जल्द ही दो अन्य स्मार्ट सिटी भागलपुर और बिहारशरीफ में इसे लागू किया जाएगा ट्रैफिक एडीजी ने कहा कि अभी पटना में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने ओवर स्पीड की गलत दिशा से वाहन चलाने और ट्रिपल राइडिंग पर चालान भेजा जा रहा है

Post a comment