

बाइक सवार बदमाशों ने रेडियो स्टेशन के वरीय उदघोषक पर किया जानलेवा हमला ।
- by Pawan yadav
- 28-Nov-2022
- Views
पूर्णियां से मलय झा की रिपोर्ट
देर रात के हाट थाने के तहत आस्था मंदिर के नजदीक बाइक सवार तीन बदमाशों ने आकाशवाणी पूर्णियां के वरीय उदघोषक जयप्रकाश मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि रेडियो स्टेशन के कर्मी अपनी ड्यूटी समाप्त कर खाना खाना खाकर घर लौट रहे थे। उस वक्त घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में के हाट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि रात साढ़े ग्यिरह बजे बाइक से जब घर लौटे थे तो ठीक आस्था मंदिर के विपरीत और राजेंद्र बाल उद्यान के बाईं तरफ पीछे से तीन बाइक सवार धक्का देते हुए गिरा दिया। इसके बाद सर पर डंडा से प्रहार कर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने पर्स में रखा लगभग डेढ़ हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ब्लूटूथ ईयर फोन सहित अन्य जरुरी कागजात लेकर बस स्टैंड की ओर फरार हो गया। इस घटना के संबंध में आकाशवाणी के कर्मियों ने एसपी आमिर जावेद को आवेदन देकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।

Post a comment