हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना द्वारा बाइक / साइकिल रैली:- IG SSB निशीत कुमार उज्ज्वल



पटना:-निशीत कुमार उज्ज्वल, भा. पु. से. महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल सीमान्त पटना के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा बाइक /साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को श्री निशीत कुमार उज्ज्वल, भा. पु. से. महानिरीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।


रैली में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीयों एवं जवानों के साथ स्थानीय नागरिकों और युवायों ने भी बड-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनमानस में देशभक्ति के भावना को प्रबल करना एवं "हर घर तिरंगा" अभियान के प्रति जागरूकता फैलाना था।


रैली के दौरान प्रतिभागिओं ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक देशभक्ति के नारे लगाये और लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया । यह आयोजन "आजादी के अमृत महोत्सव" के महत्त्व को रेखांकित करते हुए देशवासियों में एकता, गर्व, और देशप्रेम की भावना को बढ़ाने हेतु किया गया।

  

Related Articles

Post a comment