मुजफ्फरपुर में बाइकर्स ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट : लोगों ने किया विरोध



Reporter/Rupesh Kumar 


मुज़फ़्फ़रपुर : यूं तो केंद्र या राज्य की सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर तरह तरह की बातें करती है और योजनाएं चलाती है, लेकिन क्या अब भी महिलाएं सुरक्षित है, दरअसल ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है, जहां बाइकर्स ने ओवरटेक कर के एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की, मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर के समीप की बताई गई, जानकारी के अनुसार ट्रैफिक होने के कारण एक कार सवार महिला को बाइक सवार दो युवक ओवरटेक कर अपशब्द का प्रयोग किया लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण युवक ज्यादा दूर जा नहीं सका और महिला ने कार से उतर कर युवकों डांट फटकार लगाई फिर यह बात बाइकर्स को हजम नहीं हुआ और उसने तुरंत अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और उक्त कार सवार गर्भवती महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. बताया गया इस दौरान 112 वैन घटनास्थल के सामने खड़ी थी लेकिन सिर्फ तमाशा देखती रही. बाइकर्स के इस कुकृत्य का ट्रैफिक जाम में खड़े लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद आनन-फानन में सभी वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने युवकों को पकड़ने और बीच-बचाव में आने तक की हिमाकत नहीं की, इससे राजगीरो और स्थानीय दुकानदार भी उग्र हो गए और पुलिस का विरोध करने लगे. वही महिला ने भी पुलिसकर्मियों और लोगों को खूब सुनाई. जिसके बाद गुस्से से तमतमा हुई महिला अपनी कार्य स्टार्ट की और चल गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस में कंप्लेंट करिए तो महिला ने कहा कि जब नजर के सामने पुलिस की नजर बंद है तो कंप्लेंट करने से क्या लगता है आंखें थोड़ी खुल जाएगी.


 वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि इस तरह की बातें सामने आई है जांच पड़ताल की जा रही है किसी ने कोई कंप्लेन नहीं दर्ज कराया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल भेजा गया था पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की है.

  

Related Articles

Post a comment