.jpg)

मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री सामाजवादी नेता हिंद केसरी यादव की जयंती समारोह का किया गया अयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : रविवार को पूर्व मंत्री सामाजवादी नेता स्वर्गीय हिंद केसरी यादव की जयंती समारोह का अयोजन मुजफ्फरपुर के गोबरसही स्थित एक कॉम्प्लेक्स में किया गया जिसमे जदयू युवा नेता प्रभात किरण भी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव के पुत्र कांग्रेस नेता लोकक्रांति उर्फ चीची यादव ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित नेताओ मे मंत्री जीतेंद्र राय, पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह, मंत्री इसराइल मंसूरी, सांसद अजय निषाद विधायक बिजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सहदेव पासवान, पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद, विधान पार्षद कारी सोहैब, विधान पार्षद दिनेश सिंह, विधायक निरंजन राय, पूर्व मुखिया सदरुल खान , पूर्व कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, राजद नेत्री वीणा यादव, लाल बाबू राय, विकास यादव, आलोक यादव सामाजवादी पूर्व विधान पार्षद गीता कुमारी आदि प्रमुख थे.

Post a comment