बिथान : पंचायत समिति की बैठक में मुखिया के जगह मुखिया पति रहे उपस्थित

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर ( बिथान) : एक तरफ आधी आबादी को सरकार आगे लाने का प्रयास कर रही है , लेकिन कुछ पुरुष महिलाओं को पंचायतों की कमान संभालने तो दे रहे हैं लेकिन नाम की वह प्रतिनिधि बनकर रह जाती है। जबकि उसका प्रतिनिधित्व उसके पति द्वारा पंचायत और प्रखंड स्तर को बैठकों में शामिल होकर किया जाता है। कुछ ऐसा ही मामला सोमवार को बिथान में पंचायत समिति की बैठक में देखने को मिला। जहां पर मुखिया के स्थान पर उनके पति बैठे दिखे। बिथान प्रखंड के पुसहो पंचायत की मुखिया के जगह पर उनके पति ने इस बैठक में भाग लिया। ताज्जुब की बात यह रही कि किसी भी  अधिकारी का ध्यान इस और नही गया। जबकि पंचायती राज विभाग द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति या मनोनीत प्रतिनिधि के भाग नही लेने का निर्देश है। इसके लिए पदाधिकारियों को कड़ाई से पालन कराने का भी निर्देश जारी है। बता दें कि बिथान प्रखंड की प्रखंड प्रमुख महिला हैं जबकि वह खुद बैठकों में उपस्थित रहती हैं। लेकिन मुखिया के बदले मुखिया पति का बैठक में जाना कहीं न कहीं पंचायती राज व्यवस्था की पोल खोल रहा है।


क्या कहते हैं बीडीओ :-

इस संबंध में बिथान के बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। अगले बैठक से कोई नामित प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आए जनप्रतिनिधियों के जगह पर बैठक में भाग नही लेंगे।

  

Related Articles

Post a comment