भाजपा नेता ने मंत्री को ज्ञापन सौंप मृत बागमती की उराही की मांग की


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर (हसनपुर) - केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी शनिवार को हसनपुर  पहुंचे। हसनपुर के पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव के आवास पर उनका स्वागत मिथिला परंपरा से पाग, चादर से किया गया। इस दौरान मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और उनसे बातचीत किया। इस दौरान भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें हसनपुर विधानसभा के मृत बागमती नदी की उराही के साथ जल प्रवाह और और निचली भूमि से जलनिकासी कर  कृषि  योग्य भूमि बनाए जाने का जिक्र किया। मंत्री ने कहा कि वह इस दिशा में हरसंभव प्रयास करेगें। मौके पर भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह, संजय लल्लू, अशोक निषाद, मनोरंजन राय, ऋतुध्वज राय, मुरली मिश्रा, श्यामसुंदर पासवान, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment