बेगूसराय में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से मानहानि मामले मे दिए गये फैसलों पर कदम में बेरिया डालकर 2024 में चुनाव जीतना चाहती है भाजपा :-पूर्व विधायक अमिता भूषण

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री अमिता भूषण ने कहा है कि राहुल गांधी के मामले में  लोकतंत्र स्थापना की दिशा में बढ़ाये गये भारत जोड़ो यात्रा कदम में बेड़िया डालकर 2024 लोकसभा चुनाव भाजपा जितना चाहती वह मँहगी पड़ने बाली है। गुजरात हाइ कोर्ट के फैसले की आड़ में भाजपा राहुल  को संसद से दूर करना चाहती है, पर उसे मालूम होनी चाहिए कि न्याय का दरबाजा आगे भी है जहाँ हमें न्याय का पूरा भरोसा है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और राजनैतिक स्तर पर अति सक्रियता जिसका नजारा पीछे कर्नाटक और हिमाचल चुनाव में दिख चूका है और आगे आने बाले चार राज्यों के चुनाव में दिखने बाला है। भाजपा की नींद उड़ा रखी है जिसका साइड इफेक्ट्स ये न्यायिक फैसला है। लोकतात्रिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 2019 के चुनाव में बोले गये एक शब्द को ढाल बनाकर 2024 के चुनाव में उस शख्स को चुनावी राजनीति से बाहर करने का यत्न किया जा रहा है जो इस देश की जनता की आवाज़ बन चूका है, जलते मणिपुर, आसमान छुती  मंहगाई और बेरोजगारी, बढ़ते कर्ज क़े बोझ, पड़ोस देशों क़े खतरों से आँख मुंदी सरकार को सपनों भी राहुल गांधी ही नजर आते है. न्याय की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ने का संकल्प ले चुकी कांग्रेस इस फैसले को सुप्रीम अदालत में चुनौती देगी जहाँ हमें भरोसा है कि सत्य की जय होगी।

  

Related Articles

Post a comment