सबसे युवा नेता नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मुजफ्फरपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष और उल्लास
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jan-2026
- Views
मुजफ्फरपुर : भाजपा जिला कार्यालय पूर्वी इमली चट्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष और उल्लास मनाया गया साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाया गया एवं आतिशबाजी की गई.
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया. नौजवानों के लिए ,युवाओं के लिए और प्रधानमंत्री ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से युवाओं पर भरोसा जताया है. विकसित भारत का जो संकल्प है. वह संकल्प भी इस निर्णय में दिख रहा है और पूर्वी भारत के हर लोग को यह लग रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार पूर्वी भारत से बना है जो आज पुरा पूर्वी भारत सहित बिहार का तो एक-एक कार्यकर्ता अपने आप पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बिहार का हर एक कार्यकर्ता अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त कर रहा है। इसके लिए केंद्रीय सभी नेता एवं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर रहा है.
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अशोक झा, अरविंद सिंह सुरेश कुमार, इंदिरा सिंह,मंत्री रितु सहनी, परितोष सिंह,महामंत्री मुकेश शर्मा, रविशंकर कुशवाहा, मनोज तिवारी, दिलीप कुमार मीडिया प्रभारी रंजन ओझा,रविकांत दिवाकर शर्मा,कुंदन कुमार, मोनालिसा जी,सैयद अफरीदी,पंकज चौहान, बसंत सिंह,रोहन,मनीष, कुलदीप सिंह, छोटू दास,राकेश रंजन मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट....


Post a comment