जहरीली शराब से मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

रिपोर्ट -रवि वर्मा /रोहतास 

बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर रोहतास जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सासाराम रेलवे स्टेशन से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी की है। नारेबाजी के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव  कहा कि बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की जिस तरह से मौत हो रही है। वह  मौत नहीं हत्या है। प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है पर प्रशासनिक विफलता के कारण शराब को धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जिस पर सरकार की कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार एवं प्रशासन पैसे लेकर माफियाओं को खुली छूट दे रखी है ।जिसका परिणाम है कि बिहार के अलग-अलग जिले कि गांव में लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया का इस तरह से गैर जिम्मेदारी बयान दे रहे हैं कि जो पिएगा वह मरेगा इससे बड़ी शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती है ।  

  

Related Articles

Post a comment