मुजफ्फरपुर में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, एक कि मौत कई घायल, पुलिस ने....



मुज़फ्फरपुर : जिले के पारू थाना क्षेत्र के कोरिया निजामत गांव में जमीनी विवाद को लेकर देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। इस घटना में 38 वर्षीय जितेंद्र कुमार भगत की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है.


इधर फायरिंग की घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है और तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.


जानकारी के अनुसार कोरिया निजामत गांव में लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. देर रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहले गाली-गलौज और मारपीट से विवाद शुरू होते होते एक पक्ष ने हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से जितेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश भगत, महेश राम, प्रिंस कुमार, रवि भूषण और अन्य घायल हो गए.


इधर पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


मुजफ्फरपुर रिपोर्टर रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment