रक्सौल नगर परिषद सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई



रक्सौल-  नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को नप सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।बैठक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं के चयन के साथ-साथ साफ-सफाई के कार्य की समीक्षा व अन्य कई योजनाओं पर चर्चा की गयी ।बैठक की कार्रवाई पदेन सदस्य विधान पार्षद महेश्वर सिंह के स्वागत सम्मान के कार्यक्रम के साथ शुरू की गयी।नगर सभापति धुरपति देवी ने एमएलसी श्री सिंह को पुष्प गुच्छ देकर एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया।इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि एकजूट होकर विकास का काम करना है।हम सभी जनता के प्रति जबाबदेह है। लोगों ने हमें लोकतांत्रिक पद्धति से चुना है, इसका मतलब यह है कि हमें जनता की सेवा करनी हैै। राजनीती सेवा का माध्यम है। कहा कि नगर परिषद कार्यालय को जोड़ने वाली सड़क ही खराब है, इसको बनाना बहुत जरूरी है। जिसे सर्वसम्मती से सभी सदस्यों ने पारित करते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इधर, इसके साथ ही पूर्व से निर्धारित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए साफ-सफाई के कार्य की समीक्षा की गयी, जिसमें अधिकांश पार्षदों ने शहर के साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया।बैठक के दौरान सर्वसम्मती से सफाई कार्य में लापरवाही बरत रही एनजीओ का एकरारनामा और कार्यादेश रद‍्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया।इसके साथ ही, हर वार्ड में कम से कम 5-5 सफाई कर्मी देने का निर्णय लिया गया।वहीं 4 सदस्यीय लेखा समिति का भी गठन किया गया।जिसमें सेवानिवृत सीओ सुनिल कुमार मल के साथ-साथ पार्षद डिंपल चौरसिया, सीमा गुप्ता व कुंदन सिंह को शामिल किया गया।वहीं बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी सैरातों की बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया।वार्ड पार्षद कुंदन सिंह के द्वारा मैत्री पुल के सौंर्दयीकरण के साथ-साथ इसकी मरम्मती का प्रस्ताव लाया गया। वहीं वार्ड नंबर 6 के पार्षद धनश्याम प्रसाद के द्वारा शहर के बीचो-बीच में स्थित बैंक रोड के निर्माण की मांग उठायी, उन्होंने कहा कि यह सड़क 21 वर्षो से उपेक्षित है। इसके साथ ही, बैठक में शहर के विकासात्मक योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी।नगर परिषद के कर्मियों को अवैध रूप से भुगतान किये जा रहे सातवें वेतनमान पर भी रोक लगायी गयी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, पार्षद ओम कुमार साह, रंजीत श्रीवास्तव, जितेन्द्र दत्ता, मुकेश कुमार, आशा देवी, दीपक कुमार, मो. अब्बास सहित नप कर्मी चंदेश्वर बैठा, ई. राज कुमार राय, शांति प्रकाश, राकेश कुमार रंजन, पंकज कुमार सिंह, रामनरेश कुशवाहा, प्रशांत पाठक, सोनू कुमार, दिपेश कुमार, स्नेह राहुल, कृष्णनंदन सिंह सहित अन्य नप कर्मी मौजूद थेे

  

Related Articles

Post a comment