

बेनीबाद में बागमती नदी से लापता युवती का शव बरामद
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Nov-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के समीप बागमती नदी में बुधवार को एक युवती का डेड बॉडी मिला. दरअसल बताया गया की उक्त युवती मानसिक रूप से कमजोर थी और घर से लापता हो गई थी जिसके बाद मंगलवार को परिजनों के दौरान लापता होने की लिखित आवेदन बेनीबाद ओपी में दिया गया था, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई, इसी दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की भटगामा के समीप एक शव बागमती नदी में मिला है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी. वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर शव की पहचान ओपी क्षेत्र के पिरौछा निवासी दीपा कुमारी (19) के रूप में हुई है. इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
मामले में बेनीबाद ओपी एसआई संजय पासवान ने बताया कि एक मानसिक विक्षिप्त युवती के लापता होने का आवेदन प्राप्त हुआ था जिसका शव भटगामा के समीप बागमती नदी से बरामद किया गया है परिजनों को जानकारी दे दिया गया है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a comment