सम्पतचक प्रखंड के गौरीचक मे चली गोली एक की मौत एक घायल


प्रखंड प्रमुख संपतचक के छोटे भतीजे की गोली से मार कर हत्या बड़ा भतीजा घायल


लंका कछुआ पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटों पर लगा गोली मारने और हत्या का आरोप


शव के साथ तीन घंटे पटना गया सड़क जाम, थाना का घेराव


संपतचक प्रखंड प्रमुख के दो भतीजे को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून डाला छोटे भतीजे गोलू कुमार उम्र 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय बड़ा भतीजा राजेश कुमार गोली लगने से गंभीरपुर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर गुस्साए लोगों ने शव के साथ गौरी चक थाना का 3 घंटे तक घेराव कर पटना गया सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. लोग पुलिस की लापरवाही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर कर रहे थे.अवैध मिट्टी खनन के काले कारोबार के विवाद में गौरीचक थाना क्षेत्र में दो गुटों में खूनी भिडंत हो गया. संपतचक प्रखंड प्रमुख संजू देवी का परिवार और दूसरा पूर्व मुखिया लंका कछुआरा पंचायत सुरेश राय का परिवार है. गोलियों से चलने कर हत्या करो लंका कछुआरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश राय के दो बेटों और उसके सहयोगी पर लग रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में नामजद प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं कराया गया है.फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घायल का इलाज अस्पताल में हो रहा है.आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की गई है. पूर्व मुखिया सुरेश राय पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गए. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस घटना के लिए गौरीचक पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर गौरीचक थाना अवैध कारोबार के खिलाफ कारवाई करती तो इस घटना को टाला जा सकता था.कई बार गोलीबारी भी हुई.स्थानीय थाना में भी इसकी सूचना दी गई.इसके बावजूद भी मिट्टी की अवैध कटाई नहीं रूक सकी.कई बार अवैध मिट्टी खनन का वीडियो भी इलाके में वायरल हुआ है .हालांकि खनन विभाग और गौरीचक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बार हाइवा जेसीबी ट्रैक्टर आदि जप्त किया है.इस अवैध कारोबार में कई लोग जेल भी भेजे गए हैं उसके बावजूद काला कारोबार नहीं रुक रहा.अवैध रूप से मिट्टी और बालू खनन का काला कारोबार चलाने वाले माफिया जनप्रतिनिधि खनन विभाग और थाना पुलिस से मिली भगत करके मोटी कमाई कर रहे हैं.इस अवैध काले कारोबार के चलते ही 17 वर्षीय गोलू कुमार की जान चली गई. लोगों ने बताया कि गोलू कुमार पढ़ाई करता था जबकि राजेश ट्रैक्टर चलाता है.

  

Related Articles

Post a comment