बेगुसराय में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी,लाखों रुपए के सोना चांदी की जेवरात समेत नगदी चोरी

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में  कैद छानबीन में जुटी पुलिस

बेगुसराय:- गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर एक ज्वेलरी शॉप की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे लाखों रुपए के जेवरात एवं नगद चोरी की घटना प्रकाश में आया है इस घटना से गढ़पुरा थाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात गढ़पुरा बाजार स्थित रामानंद प्रसाद ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जहां देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के पीछे एक कमरा का ताला तोड़कर दीवाल में सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश करते हुए चोरों ने ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ 400 ग्राम सोना एवं 25 किलो चांदी का जेवर तथा 10000 नगदी समेत अन्य सामान को चुरा ले गया जो पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है। मंगलवार की सुबह दुकानदार जब दुकान का शटर खोलकर दुकान में प्रवेश किया तो सारे सामान बिखरा हुआ पाया जिसे देखकर दुकानदार का होश उड़ गया वही दकान में बिखरे सामान को देख अंदर प्रवेश करते ही दुकान के दीवाल में सुराग को देखते ही आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया । जिसके बाद घटना की सूचना गढ़पुरा थाना पुलिस को भी दी गई। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए । वहीं इस संबंध में पीड़ित के द्वारा गढ़पुरा थाना पुलिस को लिखित रूप से चोरी की घटना को ले आवेदन दे मामला दर्ज कराया है। पिछले 1 वर्ष भी गढ़पुरा बाजार स्थित शिवांगी कमर्शियल कंपलेक्स के परिसर में मनीष ज्वेलरी सह वर्तन भंडार दुकान के शटर को काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके ठीक 1 साल बाद फिर गढ़पुरा बाजार में ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सुर्खियों में है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि जब गढ़पुरा बाजार क्षेत्र में थाना पुलिस देर रात चौकीदार के अलावे गश्ती वाहन से गश्त लगाने का दावा करती है तो इस प्रकार की चोरी की घटना कैसे घटित होती है जो पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की घटना की जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में लोगों तक पहुंचने को ले प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उक्त घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment