

पटना PMCH में हॉस्टल से मिले 10 लाख के जला हुआ नोट,नीट पीजी, एडमिट कार्ड, जांच में जुटी पुलिस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Jan-2025
- Views
पटना PMCH के चाणक्य हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर मेडिकल छात्र अजय सिंह के रूम में मंगलवार की देर रात की आग लग गई। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसके रूम से करीब 10 लाख के जले नोट मिले हैं। साथ ही नीट पीजी के कई एडमिट कार्ड भी जले और सुरक्षित मिले हैं। इसके अलावा एकेयू की एमबीबीएस की जली हुई ओएमआर शीट भी मिली है। अजय समस्तीपुर का रहने वाले है। वह पीजी पास कर चुका है, लेकिन दो-तीन रूम पर कब्जा किए हुए है। कई बार केयर टेकर ने रूम खाली करने को कहा, पर उसने नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि अजय एमबीबीएस और नीट पीजी समेत अन्य मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के लिए स्कॉलर बैठाता है। इसके लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेता है। यही नहीं, वह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी पासआउट छात्रों को बैठाकर पास कराता है। बुधवार को अजय हॉस्टल पहुंचा था। रूम की हालत देखकर भड़क गया। वह कई लोगों के साथ पहुंचा था। वहां रहे रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ उसकी नोक-झोंक और मारपीट हुई। इसी बीच पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची और उसे वहां से ले गई, लेकिन बिना छानबीन छोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पीएमसीएच टीओपी प्रभारी शुभम कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।हॉस्टल के वार्डन डॉ. वीरेंद्र ने बताया कि अजय के रूम में नोट समेत कई एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट जलने की सूचना मिली है। पुलिस को सूचना दी गई है। हॉस्टल के अधीक्षक से छह माह पहले ही पत्र देकर पूछा गया था कि कितने रूम में अवैध कब्जा है, पर उन्होंने नहीं बताया।पीएमसीएच प्रशासन को जूनियर डॉक्टरों ने बताया था कि अजय ने अवैध रूप से दो-तीन रूम पर कब्जा कर रखा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पीएमसीएच प्रशासन ने उसके कब्जे से रूम क्यों नहीं खाली कराया ? सवाल यह है कि उसके रूम में नीट-पीजी का एडमिट कार्ड, एकेयू की ओएमआर शीट और करीब 10 लाख रुपए कहां से आए?

Post a comment