

फिल्म देखकर कारोबारी करते है शराब की तस्करी : ऐसा हुआ खुलासा
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लगातार भारी मात्रा में शराब विभिन्न जिलों में बरामद होती रहती है शराब माफिया शराब की खेप को खपाने के लिए आए दिन कई तरीके के हथकंडे अपनाते रहते हैं ताजा मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र का है जहां यह दूध की टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है
दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की कोल्ड स्टोरेज के समीप एक दूध के टैंकर में शराब की खेप आई हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधिकारी ने छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद DIU की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर टैंकर की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मिली. टीम के द्वारा दूध टैंकर को जब्त कर लिया गया। वहीं मौके से टैंकर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालाकि शराब की मात्रा कितनी है इसका अबतक पता नही चल पाया है.
बिहार में शराब बंदी कानून लागू होते ही कारोबारियों द्वारा नए नए हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी का मामला सामने आते रहता है. कभी तालाब, तो कभी जमीन के अंदर, तो कभी वाहनों के बैक लाइट के अंदर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते है, लेकिन अब तो बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में दूध टैंकर के अंदर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी, अब कही न कही ऐसा लगता है की तस्कर फिल्मों को कॉपी कर शराब की तस्करी करने लगे है.
इधर मामले में डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की चालक से पूछताछ में पता चला की शराब की खेप हरियाणा से लाई जा रही थी, साथ ही पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कारवाई में जुटी है. पुलिस लगातार अवैध शराब और कारोबारियों के खिलाफ करवाई में जुटी है.

Post a comment