बक्सर - बिजली के खिलाफ लोजपा (रा) का एकदिवसीय धरना हुआ ऐतिहासिक, जमकर लगे सरकार विरोधी नारे।

रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।


 बक्सर - बिजली विभाग की मनमानी और इसपर मौजूदा सरकार की नजरंदाजी के खिलाफ पूरे बिहार में लोजपा (रामविलास) द्वारा सभी जिला मुख्यालयो पर आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में आज  बक्सर लोजपा (रामविलास) का बिजली दर मे बढ़ोतरी व बिजली विभाग मे अवैध वसूली को लेकर बक्सर के अंबेडकर चौक पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे एक दिवसीय विशाल महाधरना का आयोजित किया गया। 


इस महाधरना मे बक्सर लोजपा रामविलास के एक हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ता व पदाधिकरी शामिल हुए। इस महाधरना मे महिला कार्यकर्ता के साथ- साथ सभी जिला कमिटी के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष, सभी पंचायत अध्यक्ष व सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। 

  महाधरना प्रारंभ होने से पहले बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई जिसमें नीतीश कुमार-मुर्दाबाद, नीतीश कुमार- हाय हाय, बिजली मंत्री- मुर्दाबाद के नारे लगे।

   अंबेडकर चौक बक्सर पर महाधरना को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की बिजली के खिलाफ यह महाधरना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी के निर्देश पर आज बिहार के  सभी (38) जिला मुख्यालयो पर हो रहा है ।बिहार मे बिजली जनता के नासूर बन गई है । आज महाधरना के माध्यम से बिजली की अनियमिताओ को लेकर बक्सर की जनता को जागृत किया गया ।आज से बक्सर लोजपा रामविलास इस मुद्दे पर नागरिक रिपोर्ट कार्ड बनाएगी। आप सभी को ज्ञात होना चाहिए की बिहार सरकार की बिजली कंपनियो ने 40 प्रतिशत दाम बढाने के लिए बिहार विधुत विनिमायक आयोग मे पिटीशन फाईल किया है जिसमे बहुत तथ्य छिपाए गए है ।जैसे दूसरे राज्यो के बनस्पत महंगी बिजली की खरीद, अत्यधिक ट्रांसमिशन लाॅस तथा सरकारी विभागो मे बकाया ।

    महाधरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की हमारी लडाई जनता के फायदे व बिकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से है। आज इस महाधरना के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार के जनता के हित मे हमारी मांगे निम्न प्रकार से है-------

1- बिजली के दामो मे 30 प्रतिशत की कटौती की जाए।

2- बीपीएल परिवारो को प्रतिमाह 150 यूनिट फ्री बिजली दी जाए। 

3- रोजगार प्रोत्साहन के लिए कोल्ड स्टोरेज, राईस मिल व अन्य एग्रीकल्चर उधोग को कृषि दर पे बिजली मुहैया करवाई जाए। 

4- पुराने मिटर्स के गडबडी के चलते बिहार मे जिन उपभोक्ता के पास अनाप-शनाप बिलिंग के चलते जो जुर्माना लगा हो उसे रद्द किया जाए। 

5- हर स्मार्ट प्रीपेड मीटर पे मिटर रिडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट अवश्य दिया जाए तथा जिन पुराने मिटर्स पे अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है,उसे बदला जाए। 

6- बिहार सरकार देश के अन्य राज्यो के समान बिजली की खरीद करे ताकि बिहार मे बिजली सस्ती हो जाए। 

7- बिहार के दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, किसान व बीपीएल परिवार पर बिजली बिल के अनाप-शनाप बिलिंग के चलते हुए एफ आई आर को वापस लिया जाए। 

8- बिजली विभाग द्वारा कोई बिजली चोरी ,बिजली कनेक्शन या किसी गाँव का बिजली बंद करना हो ।उस जांच अभियान के दस दिन पहले इन सभी लोगो के पास सूचना दिया जाना चाहिए। तब दस दिन बाद जांच अभियान प्रारम्भ हो ।

महाधरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की बिहार मे लुट ,हत्या, डकैती, बेरोजगारी और पलायन सिर चढ़कर बोल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पर समाधान पुछा जाता है तो मुख्यमंत्री का जबाब आता है की हमे तो कुछ पता ही नही है ।ऐसे मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 

लोजपा (रामविलास) बिहार के जनता की आवाज बनती रहेगी व जनता की लडाई सड़क से सदन तक लडेगी। 

     महाधरना समाप्ति के बाद हजारो कार्यकर्ताओ के साथ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अंबेडकर चौक बक्सर से जिला समाहरणालय तक जुलुस के शक्ल मे पहुंच कर जिलाधिकारी अमन समीर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से अपनी नौ सुत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। 

    इस महाधरना मे शामिल नसीम अंसारी, विवेक पाण्डेय उर्फ गोलु,राजीव रंजन पासवान, संजय कुमार पासवान, अरूण पासवान, ठाकुर भानुशंकर सिंह, ओम जी मिश्रा, उरजेश राय, नौशाद आलम, पुनम मिश्रा, संजीव राय, मिकू राय, गुडु चौबे,ओमप्रकाश पासवान, गिरदावल राजभर, विजय प्रताप ओझा,जनार्दन पासवान, पपु पासवान, मनोज कुमार सिंह, हरेराम चौबे,राहुल चौबे,सुनिल पासवान, राजेश सिंह पपु,राजेश राम, राकेश दुबे,गोल्डी दुबे,टुनटुन राम, अतुल कुमार पासवान, कृष्णा रजक, अंजन सिंह, वैजनाथ पासवान, देवमुनी पासवान, राजु पासवान, राजेश पासवान, संग्राम पासवान, राजु पासवान, रबिशंकर प्रसाद, बिमलेश राय, पवन पासवान, सतीस पांडेय, मुकुंद बारी,जयकिशुन पासवान, छोटेलाल पासवान, अनिल सिंह, कन्हैया सिंह, उदय पासवान, सनिस बौद्ध, मनोज पासवान, विजय पासवान, वकील पासवान, सचिनद्र दुबे,राम जी राय, त्रिपुरारि दुबे,रघुराज प्रताप, मुन्ना भगत,मनोज पासवान, अलिशेर साह,संतोष पासवान, गामा पासवान, राजकिशोर पासवान, रितिका मिश्रा,लैला बेगम, नंदलाल बारी,सुरेन्द्र राम, विक्की पासवान आदि समेत हजारो कार्यकर्ता महाधरना मे शामिल हुए।

  

Related Articles

Post a comment