

बक्सर - संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, घटना स्थल पर ही हुई मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Mar-2023
- Views
रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर
बक्सर जिले में बेलगाम अपराधियो ने ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि चाचा ने ही अपने सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो साल से हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमे की आज सुबह-सुबह घर के आंगन में रखे चौकी को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसमे चाचा और भतीजे में कहा सुनी हुई, जिसके बाद आरोपी चाचा ने दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दी, जो भतीजे को लग गई जिससे की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी गई है और घटनास्थल से 315 बोर का एक लाइसेंसी राइफल, 315 बोर का जिंदा 19 गोली, 315 बोर का 45 खोखा तथा 7.65 एमएम का तीन जिंदा गोली, चार खोखा,एवं ₹4,10,500 नगद बरामद किया तथा उनके दूसरे घर ब्रह्मपुर चौरस्ता से एक डीडीवीएल लाइसेंसी बंदूक एवं 10जिंदा कारतूस एवं आरोपी के भाई संदेही राम अयोध्या पांडे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि जयपुर गांव निवासी तारक पांडेय फौज से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद गांव की संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनके और उनके पाटीदारों के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर उनके और उनके भतीजे पप्पू पांडेय के बीच में कहासुनी हुई,तारक ने पप्पू को निशाना बनाकर गोली चला दी, जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना घर के आंगन में ही हुई है। आरोपी के एक भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। 24 घंटे पहले ही जहां चना का एक पौधा उखाड़ने के विवाद में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही डुमराव अनुमंडल में ही संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे जिले में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। जनवरी माह से ही लगातार जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। यही कारण है कि गैंगरेप, हत्या, लूट जैसी घटनाओं को लगतार अंजाम देने में जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ।

Post a comment