बक्सर - चिंताजनक! दागी थानेदार को मुफस्सिल की कमान सौंपना कही किसानो के लिए परेशानियों का सबब न बन जाय।

रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।

बक्सर -  जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर में हुए पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ कल किसानो द्वारा एसजेवीएन थर्मल पावर में जमकर बवाल काटा गया था जिसमे काफी नुकसान भी हुआ था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी नवीन चंद्र झा के आदेश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार को दूसरे जिला के लिए विरमित कर दिया गया तथा दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही ऐसे संवेदनशील थाने की कमान एक ऐसे थानेदार को सौप दी गई जिसपर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है। ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है। क्योंकि जाहिर सी बात है कल किसानो द्वारा किए गए बवाल में पुलिस द्वारा सैकड़ों लोगो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और फिर उसमे कुछ नामजद और सैकड़ों अज्ञात होंगे और फिर होगा खेल शुरू और फिर किसानो से वसूली। जिसमे काफी निर्दोष किसानो का भी इसके जद में आना तय है।

बताते चले की  मुफस्सिल थाने की कमान निर्मल कुमार को सौंपी गई है। जिनके ऊपर ब्रह्मपुर के थानेदार रहते हुए शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगे थे।

जिसमे आरोप था कि उन्होंने शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ी को छोड़ दिया था,  इसके अतिरिक्त अन्य आरोप भी लग रहे थे, जिनकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी राज के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई थी। मामला सही पाए जाने पर 26 दिसंबर 2021 को तत्कालीन एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया था। 

अब जाहिर सी बात है ऐसे में ये किसानो के लिए चिता का विषय तो है ही की कही पुलिस के वरीय अधिकारियों के इस फैसले से  उनको भारी मुसीबतों का सामना तो नही करना पड़ेगा।

  

Related Articles

Post a comment