

क्रिसमस के मौके पर जीवीपी पॉइंट पर केक कटिंग का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Dec-2023
- Views
माननीय पार्षदगण के नेतृत्व में सभी वार्डों में किया गया कार्यक्रम
पटना नगर निगम द्वारा शहर के समाप्त हुए जीवीपी पॉइंट पर क्रिसमस का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय पार्षदों के नेतृत्व में जीबी पॉइंट पर केक कटिंग कार्यक्रम आयोजीत किया गया। सभी वार्डों में चयनित जीवीपी पॉइंट पर सफाई कर्मियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने मिलकर केक काटा और शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली। गौरतलब है कि *पटना नगर निगम द्वारा सतत प्रयास कर इस वर्ष में कुल 658 जीवीपी को समाप्त किया गया है।* केक कटिंग कार्यक्रम सभी वार्डों में माननीय पार्षदों के साथ आयोजित किया गया है।।

Post a comment