नेपाल के लिए कार्गो ढूलाई को लेकर रेलवे यार्ड से आईसीपी जानेवाली सड़क में मालवाहक वाहनों का वीरगंज सीजी नितेश कुमार के नेतृत्व में ट्रायल किया गया



रक्सौल- भारत सरकार के निर्देश पर गुरुवार को नेपाल के लिए कार्गो दुलाई को लेकर   रेलवे यार्ड से  आईसीपी   जानेवाली सड़क में  मालवाहक  वाहनों का ट्रायल किया गया। यह ट्रायल वीरगंज सीजी नितेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।

 इस दौरान सड़क में अतिक्रमण के कारण  बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों के परिचालन से घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो  गई ।  जिससे यात्रियों व राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी।  अगर यही स्थिति बनी रही तो यह कभी भी एक बहुत बड़े हादसे का सबब बन सकता है। 

 बताया जाता है कि 1 जनवरी 2023 से इस रूट पर भारी मालवाहक  वाहनों का परिचालन किया जाना है इसको लेकर  ट्रायल किया गया है।   

इस बाबत सीजी  नितेश कुमार ने बताया कि  मालवाहक वाहनों का ट्रायल किया गया है। वाहनों के परिचालन  की स्थिति हम लोग देख रहे है। परिचालन में परेशानी आने पर बैठक करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

  मौके पर  शशि भूषण कुमार, कस्टम  अधीक्षक पिंकी कुमारी, चीफ कस्टम ऑफिसर वीरगंज  दान बहादुर बरवाल, नवराज डूंगने,  एसडीओ आरती,    एएसपी चंद्रप्रकाश,  बीडीओ संदीप सौरव, सीओ विजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, गुड्स सुपरिटेंडेंट प्रमोद कुमार, हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार,  व्यवसाई रजत सचदेवा, संजय गुप्ता एवम मनीष राज्यपाल  सहित कई शामिल है।

  

Related Articles

Post a comment