

मानवाधिकार आयोग पहुंचा अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने का मामला : गायघाट पुलिस के विरुद्ध पारित किया निंदा प्रस्ताव, पीटने का भी लगाया आरोप
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
एंकर : अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग. दरअसल में मुजफ्फरपुर में एडवोकेट्स एसोसिएशन ने मुजफ्फरपुर पुलिस के विरुद्ध पारित किया निंदा प्रस्ताव. मामले को लेकर मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मानवाधिकार आयोग में कर रहे हैं मामले की पैरवी.
Vo : मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना का है. जहा थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को हथकड़ी लगाये जाने का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है. अधिवक्ताओं का आरोप है की अधिवक्ता को गायघाट थाने की पुलिस द्वारा थाना हाजत में काफी बेरहमी से मारा - पीटा गया और हथकड़ी लगाकर उन्हें कोर्ट लाया गया. घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश की स्थिति है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर में विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें गायघाट थाने की पुलिस के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया...!

Post a comment