मधेपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला आया सामने , परिजनों ने लगाया पति पर हत्या करने का आरोप

रमण कुमार मधेपुरा 
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.... विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि पति के अबैध सम्बन्ध का विरोध करने के कारण ही उसकी गला घोट कर हत्या की गई और शव को फंदे से लटका दिया गया... जिससे घटना आत्महत्या लगे.... मृत महिला का नाम पिंकी देवी (22) बताया जा रहा है... जो मुरलीगंज पछगाछिया के वार्ड नंबर 14 निवासी रौदी सहनी की बेटी थी... वर्ष 2020 में उसकी शादी पुरैनी बाजार निवासी वीरेंद्र सहनी (27) पिता स्व. राजेंद्र सहनी के साथ हुई थी... शादी के तीन साल बाद भी दोनों का कोई संतान नहीं है... वीरेन्द्र सहनी अमानत का काम करता है... और उसके माता पिता पूर्व में ही मर चुके हैं... वह अपने चार भाइयों के साथ गावं में रहता था... जिसमें वो तीसरे नंबर का था छोटे भाई की अभी शादी नहीं हुई थी... घटना के बाद पिंकी के ससुराल से सभी लोग फरार है... पिंकी की भाभी सीमा देवी बताती है कि बुधवार की रात पिंकी से बात करवाने के लिए उसके पति को जब बोला गया तो वो बात को ताल गया... गुरवार को दोपहर 2-3 बजे उसके पति ने ही फोन कर पिंकी की मौत की सूचना दी... जब हम लोग देर शाम उसके ससुराल पहुंचे तो शव को छोड़ कर सभी लोग फरार हो चुके थे.... पिंकी के भाई विकास कुमार ने बताया कि उसकी हत्या पति के अबैध सम्बन्ध का विरोध करने के कारण किया गया.... परिजन बताते हैं कि जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसके किचेन में खाना आधा-अधुरा बना था... और एक गैस पर पानी में डाला चाय पत्ती चढ़ा था... परिजन हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका भी जाता रहे हैं.... वहीँ इस सम्बन्ध में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि फ़िलहाल परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है... पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौप दिया गया है... रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा... पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलु की जाँच कर रही है।
  

Related Articles

Post a comment