बिहार में जातीय जनगणना आज से शुरू , प्रखंड क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक की सभी व्यवस्था हुई पूरी

Ripoart... ranjeet kumar patna 

बिहार में जातीय जनगणना आज से शुरू हो गई....... लगभग 2 लाख कर्मी इस जनगणना में लगाए गए हैं डेढ़ सौ घरों पर एक जनगणनाअधिकारी के साथ प्रखंड स्तर से लेकर शहरी क्षेत्र तक की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.......पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी कोई शिकायत मिलने पर उसकी त्वरित कार्यवाही होगी और इस पूरे गणना को कराने के लिए सारी नियमावली बना ली गई है......पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि अंचला अधिकारी से लेकर सिविल एसडीओ और जिलाधिकारी तक को पूरी निर्देश दे दिए गए हैं........ और उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है ताकि बेहतर तरीके से जनगणना कराई जा सके

  

Related Articles

Post a comment