बरारी मेंश्रीगुरूनानक कन्या मवि में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में जानकारी देती सीडीपीओ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के निदेश के आलोक में श्रीगुरू नानक कन्या मध्य विद्यालय गुरूबाजार के प्रांगण में पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजन के दौरान सीडीपीओ माधवी लता ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत छात्राओं व छात्र को कुपोषण जनित रोग एवं उससे बचने के उपाय,मौसमी फल सब्जीयों से पोषण प्राप्त कर किया जा सकता है.मोटे अनाज के भोजन में प्रयोग से होने वाले फायदो की जानकारी विस्तार से दी गई. मध्यान्ह भोजन एवं अन्य सरकारी पोषण योजना की जानकारी दी गई. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में पीरामल फाउण्डेशन के जिला प्रबंधक अमीत कुमार,जिला समन्यव्यक मनीष कुमार सिंह,प्रधानाध्यापक भगत सिंह, रामजयपाल सिंह यादव, सोनम कुमारी,धीरेन्द्र कुमार,मोहन ठाकुर,संतोष कुमार,वसीम, कंचन कुमारी,रीना कुमारी,विनीता कुमारी, किरण कुमारी, सुमन कुमारी,अनिता कुमारी,अनुपम कुमारी, राम कुमारी आदि मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment