बेगूसराय में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जयंती पर आयोजित किया गया समारोह


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा गांव के सामुदायिक भवन में  पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता भोपाशारापा के अध्यक्ष डा० सुधीर पासवान ने किया। समारोह का उद्घाटन वैश्य दलित पिछड़ा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया। डा० राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि भूतकाल में जो व्यक्ति सामंतवादी मनुवादी अपराधी, प्रशासन और शासन से लडता था, अपराधी और प्रशासन से मार खाता था,जेल जाता था,पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है था,संयोग से जो बच जाता था,उसे समाज मुखिया विधायक सांसद बनाता था लेकिन वर्तमान समय में जो जितना बड़ा दलाल दोगला भडुआ कहरिया होगा, वही उतना बड़ा विधायक सांसद और मंत्री बनेगा, यह समाज के लिए दुर्भाग्य है। मुख्य अतिथि राजद नेता उपेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा  कि पूर्व मुख्यमंत्री  स्व० भोला पासवान शास्त्री जी ईमानदारी का बेजोड़ बेमिसाल नमूना थे, इनके मरने के बाद इनके परिवार के पास इनके अंत्येष्टि अर्थात लाश जलाने का भी पैसा नही था, तात्कालीन पुर्णिया के कलक्टर ने सरकारी पैसे से इनका दाह संस्कार करवाया था। मुख्य वक्ता उगणदेव पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री जी हरिश्चन्द्र से प्रभावित थे, इसलिए हरिश्चन्द्र की तरह ईमानदार रहे और समाज को हरिश्चन्द्र की परीक्षा देकर मिशाल कायम किया। अवकाश प्राप्त बैंककर्मी चन्द्र देव पासवान तथा पासवान समाज के चौरासी के सरदार योगेन्द्र पासवान ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

  

Related Articles

Post a comment